Jaibik Khad Banane ki vidhi

बायो फर्टिलाइजर का निर्माण/खरीद/विपणन

होम / बायो फर्टिलाइजर

इस योजना के अन्तर्गत आपको ऐसे लोगों का चयन करना होगा जो वर्ष में कम से कम एक लाख रूपये अतिरिक्त आमदनी करना चाहते हैं वे लोग जो न्यूनतम 8 हजार से 10 हजार रू0 लगाकर इस कार्य को शुरू कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें बैंक से ऋण और सरकारी सहायता भी मिल सकती है। यह ऐसा कार्य है जिसमें ज्यादा मेहनत और तकनीकी ज्ञान की आवश्यकता नहीं होती है। बायो फर्टिलाइजर का निर्माण गांव में उपलब्ध संसाधनों द्वारा हो सकेगा। उत्पादित खाद का विपणन कम्पनी करेगी। इस सेक्टर में काम करने की विधि बतलाई जायेगी। अभ्यर्थी इस कार्य को सीखकर स्वरोजगार आरम्भ कर सकते हैं। गांव में या आसपास रिटायर्ड सैन्यकर्मी सरकारी या निजी क्षेत्र के रिटायर्ड लोग, या उन लोगों को इस कार्य में सम्मिलित किया जा सकता है जो आर्थिक रूप से सम्पन्न हो और उनके पास कार्य करने हेतु समय एवं स्थान हो।


Comments

Popular posts from this blog

बायो एनर्जी कार्ड एक फायदे अनेक सम्पर्क करें 9984413264

Resham Utpadan Karke Paise Kamaye